महिला थाना भवन का होगा निर्माण : एसपी

जहानाबाद : जहानाबाद में महिला थाना का नया भवन बनेगा जहां सभी आवश्यक सेवाएं मिलेगी। पीड़ित के शिकायत का त्वरित निष्पादन होना चाहिए। कोताही चाहे किसी भी स्तर पर हो कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने गुरुवार को निर्माणाधीन अनुसूचित जाति और महिला थाना भवन के निरीक्षण के दौरान कही।

एसपी बाद में कल्पा ओपी परिसर में निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुराने थाना भवन के परिसर में नया अनुसूचित जाति तथा महिला थाने के भवन निर्माण कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि वहा अभी पुराना मालखाना पड़ा हुआ है। बड़ी संख्या में जख्त की गई पुरानी और जर्जर गाड़िया लगी हुई है। एसपी ने बताया कि मालखाने तथा जर्जर गाड़ियों को हटाकर उसे खाली कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग की ओर से कल्पा ओपी परिसर में भी भवन का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस पदाधिकारियों एवं कíमयों को रहने में काफी कठिनाई हो रही है। एसपी ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार