बच्चे बनेंगे मतदाता जागरूकता के ब्रांड एंबेसडर

दरभंगा़। आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का उपयोग शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए हस्ताक्षर एवं शपथ ग्रहण अभियान निरंतर चलेगा। यह अभियान बच्चों के माध्यम से चलेगा। बच्चे अपने अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। निर्वाचन आयोग का मानना है कि अपने अभिभावकों को जागरूक करने के लिए बच्चों के आगे आने से बेहतर दूसरा और कोई कदम नहीं होगा। इसी उद्देश्य 12 सितंबर को मास्क का उपयोग करते हुए एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत कर्मी शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन करेंगे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान डॉ संजय कुमार देव कन्हैया ने इसके लिए सभी को कोटिके सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के प्राचार्य, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से आग्रह किया है। रविवार को जारी पत्र में उन्होंने कहा है कि इस अभियान में अधिक से अधिक बच्चे शिक्षक के बीच निरंतर शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए जिससे कि आगामी विधानसभा चुनाव के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। इसके लिए उन्होंने लोगों से स्वीप के फेसबुक पेज को भी लाइक एवं शेयर करने के लिए प्रेरित किया है।

शिक्षक 12 को निकालेंगे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार