राजस्व का पहिया थमा, खजाना डवांडोल

अरवल : कोरोना के कारण राजस्व का पहिया थम गया। नतीजा खजाने की स्थिति डंवाडोल हो गई है। राजस्व वसूली को पटरी पर लाने के लिए गुरुवार को आंतरिक संसाधन विभाग की बैठक में जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने परिवहन, निबंधन और खनन विभाग सहित अन्य अधिकारियों को राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।

समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अप्रैल से अगस्त माह के बीच राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि 600 लाख वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध 129.34 लाख रुपये की वसूली हुई है। जिला निबंधन विभाग द्वारा 20 करोड़ के विरूद्ध मात्र 3.66 करोड़ रुपये राजस्व मिला है। वाणिज्य कर विभाग की वसूली मात्र 12.13 फीसद हुई है। मापतौल विभाग 24.74 फीसद ही वसूली कर पाई है। बैठक में बताया गया कि विद्युत अवर प्रमंडल के वार्षिक लक्ष्य 3468 लाख के विरूद्ध 758.36 लाख की वसूली हुई है। खनन विभाग में वसूली का प्रगति और भी कम है। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता ज्योति कुमार ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य 3.02 करोड़ के विरूद्ध अगस्त महीने तक 12.52 लाख की ही वसूली हो पाई है। इसी तरह अभियान वसेरा समेत अन्य क्षेत्रों में भी लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं पाया गया। इसपर डीएम ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य को लेकर संबंधित अधिकारी व कर्मी संकल्पित भाव से कार्य करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में डीसीएलआर ब्रजकिशोर पांडेय समेत सभी अंचलाधिकारी भी मौजूद थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार