शौचालय की राशि भुगतान नहीं करने वाले प्रखंडों में चिरैया अव्वल

मोतिहारी। स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत जिले में शौचालय निर्माण के लिए यहां के लोगों का सहयोग उल्लेखनीय रहा है। अधिकारियों के प्रोत्साहित करने से जिले के लोगों से अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराया। संपन्न लोगों का शौचालय आसानी से बना, पर गरीबों ने शौचालय निर्माण के लिए कर्ज तक ले लिया। किसी ने गहने गिरवी रखा तो किसी ने सामग्री उधार ले रखी है। उम्मीद थी कि शौचालय के निर्माण के बाद उन्हें प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो जाएगा। काफी संख्या में भुगतान हुआ भी, लेकिन अभी भी जिले में 89844 लोग प्रतीक्षा सूची में हैं। प्रखंडों में उनका मामला लंबित है। तमाम प्रयासों के बाद भी भुगतान नहीं होना कार्यसंस्कृति पर सवाल खड़ा करता है। भुगतान लंबित रखने वालों में चिरैया प्रखंड सबसे ऊपर है। यहां 6723 लोगों का भुगतान को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। दूसरे नंबर पर चकिया प्रखंड है जहां 6317 आवेदन लंबित हैं। वहीं बेहतर काम करने वालों में पीपराकोठी प्रखंड है, जहां अधिकतर लोगों का भुगतान कर दिया गया है। यहां केवल 202 लोगों का ही भुगतान लंबित है। अब तक की जानकारी के अनुसार लंबित मामले में चिरैया में 6723, चकिया में 6317, झाका में 6122, बंजरिया में 5861, सुगौली में 5474, छौड़ादानो में 4872,हरसिद्धि में 4517, रक्सौल में 4475, कोटवा में 3962, मोतिहारी में 3926, मेहसी में 3910, आदापुर में 3575, केसरिया में 3471, तुरकौलिया में 3329,पहाड़पुर में 3067, पकड़ीदयाल में 2648, कल्याणपुर में 2624, रामगढ़वा में 2603, फेनहारा में 2543, पताही में 2472, बनकटवा में 1650, घोड़ासहन में 1579, संग्रामपुर में 1463, मधुबन में 1189, अरेराज में 1005, तेतरिया में 265 व पीपराकोठी में 202 मामला लंबित है। वर्जन : शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए सभी प्रखंडों को निर्देश दिया गया है। जल्द भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बेरोजगारों ने मोमबती जलाकर सरकार को जगाया यह भी पढ़ें
गौतम कुमार सिंह, जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार