बेरोजगारी के खिलाफ विधायक ने जलाया लालटेन

संवाद सूत्र, रजौली : रजौली के राजद विधायक प्रकाशवीर ने अपनी पत्‍‌नी, बच्चों व सहयोगियों के साथ नेता प्रतिपक्ष के आह्वान पर बुधवार की रात 9 बजे से सांकेतिक विरोध में 9 मिनट तक लालटेन जलाया।

विधायक ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सांकेतिक विरोध का ऐलान किया था। घरों के बल्ब-ट्यूब लाइट्स बंद कर लालटेन और दीये जलाने और बेरोजगारी पर अपना विरोध जताने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ वादों की सरकार है। जिसके कारण बेरोजगार युवकों की बाढ़ सी बिहार में आ गई हैं।
वहीं कौआकोल प्रखंड में भी राजद कार्यकर्ताओं व नेताओं ने लालटेन और मोमबत्तियां विरोध प्रकट किया। राजद के प्रदेश महामंत्री सह जिला पार्षद अजित यादव ने अपने आवास पर लालटेन जलाए। राजद के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव,रामचंद्र यादव,केशो यादव,धनेश्वर यादव,गौरीशंकर यादव,सरयुग यादव,नौशाद आलम,मोहम्मद आजाद आदि ने भी बेरोजगारी के समर्थन में अपने अपने घरों में लालटेन व मोमबत्तियां जलाएं ।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार