सुनीता देवी की मौत मामले में चार पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

मुंगेर । शामपुर थाना क्षेत्र के घोडाखूंर गांव स्थित तालाब में सुनीता देवी और उसके दो बच्चों की डूबने से हुई मौत मामले में चार लोगों के विरुद्ध दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतका के पति मुकेश बासुकी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में घोड़ाखुंर गांव निवासी मृतका की मां सोनमा देवी ने अपने आवेदन में कहा कि मैंने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2013 में घोड़ाखूंर गांव निवासी मुकेश बासुकी के साथ किया था। शादी के वक्त अपने साम‌र्थ्य के हिसाब से दहेज भी दिया था। शादी के बाद कुछ वर्षों तक सबकुछ ठीक रहा। लेकिन बाद में ससुराल वालों द्वारा मेरी बेटी सुनीता देवी को दहेज की खातिर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसकी शिकायत मेरी बेटी द्वारा कई बार की गई थी। मामले को लेकर हमने अपनी बेटी के ससुराल जाकर ससुराल पक्ष के लोगों से वार्ता भी की। मैंने उन लोगों से कहा कि मैंने सम‌र्थ्य के हिसाब से दहेज दिया। अपनी बेटी की शादी में खर्च भी किया। अब मेरे पास कुछ नहीं बचा है। लेकिन हमारी बातों को मेरी बेटी के ससुराल वालों द्वारा अनसुनी कर दी गई। दहेज को लेकर मेरी बेटी के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी। इसी क्रम में आठ सितंबर को रात में दहेज की खातिर मेरी बेटी को उसका पति मुकेश बासुकी, सास मुन्नी देवी, ससुर बुद्धदेब बासुकी, चचिया सास सावित्री देवी बहला-फुसलाकर घर से पश्चिम स्थित तालाब के समीप ले गई। जहां मेरी बेटी सुनीता देवी, नाती रितिक और रौशन की हत्या कर शव को बाबा स्थान तालाब में फेंक दिया गया। ताकि लोगों को लगे कि सुनीता देवी ने अपने बच्चे के साथ आत्महत्या की है। इधर इस संबंध में शामपुर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि मामले में मृतका की मां सोनमा देवी के आवेदन पर मुकेश बासुकी, मुन्नी देवी, बुद्धदेव बासुकी, सावित्री देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकेश बासुकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य नामजद की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

स्वजनों ने जताई हत्या की आशंका यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार