बनारपुर में दूसरे दिन भी मिले पॉजिटिव, करैला में हुआ कोरोना का प्रवेश

बक्सर। जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत बनारपुर में बुधवार को जहां कोरोना विस्फोट हुआ और वहां एक साथ एक दर्जन पॉजिटिव मरीज पाए गए। वहीं, दूसरे दिन गुरुवार को भी 8 मरीजों की पुष्टि की गई। गुरुवार को राजपुर के करैला में भी कोरोना का नया प्रवेश हुआ। वहां कुल 7 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इस तरह इस दिन जिले में कुल 20 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई। 20 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2962 पहुंच गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिले के जिन नए इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है उन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर के स्तर से सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक हिदायतें भी दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इन मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिग भी की जा रही है। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने या कंटेनमेंट जोन में बाहर से किसी व्यक्ति के अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। ताकि, कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बनारपुर में आठ तथा राजपुर के करैला में 7 मरीजों के अलावा ब्रह्मपुर के ब्रह्मपुर एवं जवहीं जगदीशपुर में एक-एक तथा मेन रोड, मदरसा कोरानसराय एवं नावानगर के गिरधरबरांव में एक-एक मरीज की पुष्टि की गई।

उर्वरक घोटाला में पांच डीलरों के लाइसेंस रद, 28 के निलंबित यह भी पढ़ें
अब तक पॉजिटिव हुए 2962, स्वस्थ हुए 2813
प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले से 1 लाख 25 हजार 760 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। इनमें 1 लाख 25 हजार 199 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। डीपीआरओ ने बताया कि इनमें अब तक कुल 2962 लोग संक्रमित हुए हैं। हालांकि, कुल 2813 लोगों ने इस बीमारी को हराकर स्वास्थ्य लाभ भी कर लिया है। डीपीआरओ ने बताया कि अब तक हुई जांच में 1 लाख 21 हजार 410 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, 761 लोगों की रिपोर्ट पेंडिग है। उन्होंने बताया कि जिले में अब 149 लोग कोरोना एक्टिव रह गए हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार