2654 की जांच में 30 निकले कोरोना पॉजिटिव

औरंगाबाद। कोरोना जांच की रफ्तार धीमी पड़ गई है, बावजूद सभी प्रखंडों में जांच चल रही है। गुरुवार को जिले में 2654 के सैंपल की जांच गई जिसमें 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से 131 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पहले से संक्रमित 1 रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव मिली है। 112 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 10 सैंपल रद हो गया। एंटीजन किट से 2523 सैंपल की जांच गई जिसमें 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे अधिक औरंगाबाद में 7 एवं देव में 5 संक्रमित मिले हैं। औरंगाबाद में 335 एवं देव 223 सैंपल की जांच हुई। डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि दाउदनगर समेत चार प्रखंडों में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। नवीनगर, हसुपरा एवं ओबरा में जांच की गई परंतु एक भी संक्रमित नहीं मिले। दाउदनगर में 284, नवीनगर में 285, हसपुरा में 135, ओबरा में 151 सैंपल की जांच की गई। बीआरबीसीएल नवीनगर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को 4 सैंपल की जांच हुई जिसमें 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां लगातार संक्रमित मिल रहे हैं। डीपीएम ने बताया कि बारुण में 135 में 1, कुटुंबा में 268 में 2, रफीगंज में 214 की जांच में 2 एवं मदनपुर में 186 सैंपल की जांच हुई जिसमें 3 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। डीपीएम ने बताया कि कोरोना के प्रति जागरूकता जरूरी है। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क पहनकर निकलें। बाजार एवं भीड़ वाले इलाके में शारीरिक दूरी का पालन करें।

ट्रैक्टर से 42 बोरा महुआ बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार