मार्बल व्यवसायी से छिनतई मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

अररिया। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गढि़या गांव में चार दिन पूर्व हुए राजस्थान के मार्बल व्यवसायी से धोखाधड़ी कर 26 लाख रुपये 25 हजार छिनतई मामले में नामजद एक आरोपित को नरपतगंज थाना पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड अंतर्गत सुरजापुर वार्ड संख्या दो निवासी मोहिद पिता साबिर शामिल है। बताते चलें कि रविवार रात राजस्थान के मार्बल व्यापारी प्रेम प्रकाश को जमीन दिलाने के नाम पर गढि़या गांव बुलाते हुए मारपीट के बाद 26 लाख 25 हजार छिनताई करने के बाद भगा दिया। जिस मामले में प्रेम प्रकाश के आवेदन पर नरपतगंज थाना में आधा दर्जन व्यक्ति को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जबकि पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में राजस्थान के ही दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि इस मामले का पूरा उछ्वेदन एवं एक-एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए फारबिसगंज डीएसपी के अलावा अररिया एसपी हृदय कांत ने भी नरपतगंज थाना पहुंचकर प्रभारी थाना अध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिए थे। मोबाइल लोकेशन के आधार पर मोहिद को पचास हजार नगद मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आरोपित को 50 हजार नगद के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

परसहाट में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार