शिविर में 738 का हुआ निबंधन

जमुई। प्रखंड के नए भवन में बुधवार को प्रवासी कामगारों के लिए परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कामगारों का काउंसिलिग हुई। बीडीओ दीपेश कुमार ने बताया कि शिविर में पंचायत बार काउंटर बनाए गए थे। शिविर में 738 कामगारों का निबंधन हुआ है। सबसे ज्यादा करहरा पंचायत के 130, चायं पंचायत के 119 एवं रजला कला पंचायत के 74 कागमार शामिल थे। डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक रामउदीत कुमार एवं रौशन शर्मा ने बताया कि इस शिविर में प्रत्येक कामगारों का पूरा ब्यौरा लिया जा रहा है। इसके बाद इनका जिला स्तर पर काउंसिलिग होगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार