डीइओ आवास पर भिड़ गए कर्मचारी और शिक्षक नेता

दरभंगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर शिक्षक नेता और कर्मचारी आपस में भिड़ गए। मामले की शिकायत डीएम से भी की गई है। बताया जाता है कि जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रामनरेश मेहता जिला शिक्षा पदाधिकारी के लहरियासराय स्थित आवास पर मिलने गए थे। उनके साथ कुछ शिक्षक भी शामिल थे। इन लोगों के पहुंचने के साथ ही वहां पहले से मौजूद विद्यापति हाई स्कूल के कर्मचारी मंटू चौधरी ने सभी को रोक दिया और आने का कारण पूछा। बताया गया कि डीइओ साहब से मिलने का समय निर्धारित है, इस समय उन्होंने ही बुलाया है। इतना सुनते ही कर्मचारी चौधरी ने कहा कि साहब अभी किसी से नहीं मिलेंगे। यह आवास है। दखेते ही देखते दोनों पक्ष उलझ गए। हालांकि, अन्य लोगों के सहयोग से मामले को शांत कराया गया। लेकिन, शिक्षक नेता इस मामले को अब छोड़ने को तैयार नहीं है। कहा है कि उक्त कर्मचारी स्कूल में ड्यूटी करने की जगह जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ घूमता है और शिक्षकों का दोहन करता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अपनी निकटता दर्शाकर शिक्षकों को परेशान करता है। बताया कि जब अपने पदाधिकारी से मिलने आए तो उनसे नजराना की मांग की। पूर्व से समय निर्धारित होने की बात जब कही तो चौधरी ने कहा तुम जैसे लोग आते ही जाते रहते हैं। यह जिला शिक्षा पदाधिकारी का आवास है । वे किसी से नहीं मिलेंगे। चुपचाप चले जाओ। इसके अलावा और भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अमर्यादित व्यवहार किया । शिक्षक नेता ने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से की गई शिकायत में कहा है कि उक्त कर्मचारी ने ऐसा व्यवहार किया जिसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती है। पता नहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने आवास पर ऐसे कर्मचारी को कैसे रखते हैं। उन्होंने कहा कि फोन करने पर उन्होंने अपने आवास पर बुलाया था। उनके बुलाने पर हम लोग गए थे। लेकिन वहां भी एक कर्मचारी ने हम लोगों को अपमानित कर दिया। इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी की गई है। अगर उक्त कर्मचारी के खिलाफ कानूनी एवं अनुशासनिक कार्रवाई नहीं की गई तब हम लोग आगे फिर अन्य विकल्प पर विचार करेंगे । हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. महेश प्रसाद सिंह ने घटना को साधारण बताते हुए कहा कि सब कुछ हो गया है। किसी को किसी से अब कोई शिकायत नहीं है। उक्त कर्मचारी के खिलाफ पहले भी कई लोगों ने शिकायत की थी । जिला परिषद उपाध्यक्ष ने भी उक्त कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

बच्चे बनेंगे मतदाता जागरूकता के ब्रांड एंबेसडर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार