सहरसा के मनोज के नामांकन से खुशी

सहरसा। राज्यसभा सांसद प्रो मनोज झा ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में नामांकन दाखिल किया। प्रो. झा वर्ष 2018 में राजद पार्टी की तरफ से राज्यसभा के सांसद बने हैं। नामांकन दाखिल करने के समय जयराम रमेश, गुलाम नबी आजाद, जावेद अली आदि नेता उपस्थित थे। उनके नामांकन पर सहरसा में खुशी का माहौल है।

राजद के प्रदेश सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि हम कोसीवासियों के लिए यह क्षण बड़ा ही गौरवशाली है। प्रो. मनोज झा के नाम पर वामपंथी पार्टियों सहित बारह दलों ने विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवारी पर सहमति बनाई। प्रो. झा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। वो सहरसा शहर से सटे बलहा गढि़या के रहने वाले हैं। इनके पिता डॉ. जवाहर झा अवकाश प्राप्त प्राध्यापक और माता जी स्थानीय आरजेएम कॉलेज से प्राचार्य के रूप में अवकाश ग्रहण की है। सांसद प्रो मनोज झा की प्रारंभिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा सहरसा से हुई। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर और एमफिल के बाद दिल्ली समाज कार्य विद्यालय में प्राध्यापक बने। ज्ञात हो कि राज्यसभा उपसभापति पद के लिए 14 सितंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है।
जदयू नेताओं ने साड़ी का किया वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार