50 विधवा महिला को पहुंचाई गई मदद

बक्सर : साबित खिदमत फाउंडेशन ने शुक्रवार को 50 जरूरतमंद विधवाओं को गोद लिया और उन्हें जरूरत के सामान एवं खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम के दौरान मौजूद समाजसेवी डॉ निसार अहमद ने कहा कि, फाउंडेशन के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए यह फक्र से कहा जा सकता है कि किसी भी जरूरतमंद को अब भूखे सोने की नौबत नहीं आएगी।

संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि लॉकडाउन में जहां जरूरतमंदों की मदद की जाती रही है। उसी दौरान उन लोगों को इन महिलाओं के बारे में पता चला, जिन्हें मदद की जरूरत थी। ऐसे में इनकी जरूरतों को पूरा कर इन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर शत्रुघ्न कुमार, अमित खान, हरेंद्र यादव, गोविद जायसवाल, शाहनवाज आलम, बेबी, शैलेंद्र पांडेय, मुर्शीद आलम, शाहिद रजा, हामिद रजा, डॉ. खालिद समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने किया।
कोरोना योद्धा अवार्ड से महाराजा चंद्रविजय हुए सम्मानित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार