चुनाव को लेकर 232 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई

औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस रखा है। आने वाले समय में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो इसके लिए निरोधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा शुक्रवार तक 232 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 एवं 116 (3) के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। प्राप्त विवरण के अनुसार कुल 10 वादों में 232 व्यक्तियों को शामिल किया गया है। हालांकि अभी तक किसी व्यक्ति से बांड नहीं लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक व्यक्ति 60 खुदवां थाना क्षेत्र के हैं जिनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। गोह थाना में 40 व्यक्ति, हसपुरा में 50, देवकुंड में 20, उपहारा में 39, ओबरा में 23 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। शुक्रवार तक बंदेया, पौथु, फेसर, जम्होर एवं दाउदनगर थाना द्वारा किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के लिए वाद अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थापित नहीं किया गया है।

बिहार-झारखंड समन्वय बनाकर नक्सलियों के खिलाफ करेगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार