बहिरा पंचायत में पीएम आवास योजना में धांधली की शिकायत पर गंभीर हुए डीडीसी

मुंगेर । प्रखंड क्षेत्र के बहिरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए धांधली मामले की शिकायत को डीडीसी ने गंभीरता से लिया है। मामले में उन्होंने बीडीओ हवेली खड़गपुर को पत्र प्रेषित कर मामले की जांच कराने और दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। डीडीसी द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत बहिरा अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी क्रमश: शीला देवी (आइडी बीएच 3776029) तथा रीना देवी (आइडी बीएच 3770993) के शिकायत की जांच कर मुकदमा दर्ज करें। साथ ही उन्होंने कहा है कि कार्यपालक सहायक (इंदिरा आवास) आशीष कुमार सिन्हा, हवेली खड़गपुर का घर प्रखंड कार्यालय से 300 मीटर की दूरी पर अवस्थित है। जिसके कारण इनके द्वारा बिचौलियों से सांठगांठ कर प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही एवं अनियमितता बरती जा रही है। प्राप्त प्रतिवेदन से प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलियों से सांठगांठ व अनियमितता बरती जा रही है एवं आप इसे रोक पाने में अक्षम साबित हो रहे हैं। आपको इस कार्यालय के परिवाद में अंकित तथ्यों की जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध एक सप्ताह के भीतर स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज करा कर सूचित करने का निर्देश दिया गया था। उक्त आदेश का अनुपालन आपके द्वारा नहीं किया जा रहा है। आप को निर्देश दिया गया है कि परिवाद में वर्णित तथ्यों की जांच कर दोषियों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज कराते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करें। इधर इस संबंध में बीडीओ उपेंद्र दास ने बताया कि डीडीसी द्वारा निर्गत पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया जा रहा है। जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

छिनतई की घटना का पर्दाफाश नहीं होने से लोगों में दहशत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार