लॉकडाउन में थोड़ी मिली छूट तो बढ़ने लगी लूट की घटनाएं

फोटो नंबर- 02

- जून व जुलाई माह में आठ लूट की हुई घटनाओं में चार का हुआ उद्भेदन
- जनवरी से मई तक पांच माह में हुई थी नौ लूट की घटनाएं
जागरण संवाददाता, भभुआ:
इस वर्ष मार्च माह से ही लॉकडाउन की स्थिति चल रही है। मार्च अप्रैल मई में लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने में प्रशासन लगा था। इसके चलते घटनाओं पर भी काफी रोक लगी थी। फिर भी कहीं न कहीं घटना होने की सूचना मिल ही जाती थी। लेकिन जून माह से लॉकडाउन में सरकार के द्वारा जैसे ही थोड़ी छूट दी गई, घटनाओं में वृद्धि होने लगी। इसमें लूट की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई। क्योंकि जनवरी से लेकर मई माह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल नौ लूट की घटनाएं हुई। लेकिन मात्र दो माह जून व जुलाई में ही आठ लूट की घटनाएं हुई। हालांकि एसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने अधिकांश घटनाओं का उद्भेदन कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दो जून को चांद थाना क्षेत्र के दीवाने गांव निवासी सर्वजीत चौहान के साथ चैनपुर थाना क्षेत्र में हथियार का भय दिखा कर 99 हजार रुपये अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया। अभी इस मामले का उद्भेन नहीं हो सका है। 16 जून को मोहनियां थाना क्षेत्र के अमेठ गांव निवासी जय राम सिंह के बाइक से पुसौली जाने के क्रम में कार सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इनसे 17 हजार रुपये नकद, दो अंगूठी व एक बाइक की लूट हुई। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 19 जून को चांद थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव निवासी मो. इरफान के साथ 15 हजार रुपये लूट होने की घटना घटी। इस मामले में पुलिस ने दस हजार रुपया बरामद करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर ली। इसके बाद जुलाई माह की चार तारीख को भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुसहरवा बाबा स्थान के पास से भभुआ नगर के वार्ड नंबर 13 निवासी रोहित कुमार के साथ लूट की घटना घटी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 10 जुलाई को यूपी के बलिया जिला के रघुनाथपुर गांव निवासी मुकेश साह के साथ कुदरा में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही हथियार से गोली चला दिए जिससे मुकेश साह को गोली लग गई। इस मामले में पुलिस अभी अनुसंधान कर रही है। 10 जुलाई को चैनपुर के नंदना गांव निवासी राकेश बहादुर सिंह के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले मेंपुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। 11 जुलाई को रामगढ़ के गोलू अग्रवाल के साथ मोबाइल बाइक आदि की लूट हुई। इस मामले में पुलिस अभी अनुसंधान कर रही है। जुलाई माह में 25 तारीख को मोहनियां के सेमरियां मोड़ पर बहेरी के रविराज के साथ मारपीट कर मोबाइल व बाइक लूट लिया गया। इस मामले में भी पुलिस अभी अनुसंधान कर रही है। यानी जून व जुलाई माह में हुई आठ लूट की घटनाओं में चार का उद्भेन कर चुकी है।
1290 पहुंची जिले में कोरोना मरीजों की संख्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार