हर घर नल का जल के लिए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

मुंगेर । सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना के सभी योजनाओं को पूर्ण कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है। वास्तविकता यह है कि आज भी धरहरा प्रखंड में हर घर नल का जल योजना से संबंधित दर्जनों योजनाओं का काम पूर नहीं हो सका है। धरहरा के माताडीह पंचायत के वार्ड नंबर दो में ग्रामीणों ने सात निश्चय योजना के तहत अब तक पेयजल नहीं मिलने के विरोध में राघुनाथपुर सामुदायिक भवन के समीप विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने डीएम राजेश मीणा एवं बीडीओ डॉ. प्रभात रंजन से सात निश्चय योजना के हर घर नल का जल देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण बाल्मीकि यादव, जितेंद्र कुमार, दीपक यादव, भगीरथ यादव, विभीषण यादव ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से टंकी व बोरिग का निर्माण कराया गया है। अब तक हम लोगों के घरों में हर घर नल जल योजना के पेयजल का कनेक्शन नहीं दिया गया है। जिसके कारण हमलोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। कई बार वार्ड सदस्य सहित बीडीओ से गुहार लगाने के बावजूद अब तक पेयजलापूर्ति के लिए कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों के घरों में पेयजल कनेक्शन दिया गया है, लेकिन उसे भी नियमित रूप से पेयजल नहीं मिल रहा है। सुबह और शाम में सिर्फ एक-एक घंटे पेयजल आपूर्ति किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल की समस्याओं का अविलंब निदान नहीं किया गया तो हमलोग बाध्य हो कर सड़क पर उतरेंगे। इधर, बीडीओ डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। जिसे पेयजल कनेक्शन नहीं दिया गया है, वैसे परिवारों को कनेक्शन दिया जाएगा ।

सड़क के अभाव में कीचड़युक्त मार्ग पर चलने को विवश हैं मोथीतरी गांव के ग्रामीण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार