बैठक में समिति को दी गई योजनाओं की जानकारी

संवाद सूत्र चांद: प्रखंड कृषि विभाग के सभाकक्ष में किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में पदेन सदस्य चेयरमैन विश्वंभर यादव उर्फ वकील यादव, जिला परिषद सदस्य चंचल मिश्र, प्रमुख अनिल सिंह ने भी भाग लिया। बैठक शुरू करने से पहले कोरोना से मृतक किसान सलाहकार को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। समिति की बैठक में चेयरमैन ने समिति सदस्यों से अपील किया कि सामंजस्य स्थापित कर ही किसानों का भला हो सकता है। बैठक में आत्मा उप निदेशक नवीन कुमार ने किसानों से सुझाव मांगा ताकि योजनाओं एवं कार्यों में सुधार किया जा सके। वहीं कृषि पदाधिकारी राजनारायण झा ने कृषि विभाग की योजनाओं को समिति के सामने रखा। सलाहकार समिति के सचिव संदीप कुमार ने सभी सदस्यों से परिचय कराया। बैठक में पीएम किसान योजना में भूमि किसान के नाम से बाध्यता समाप्त करने की मांग की गई। रबी फसल के बीज के लिए एजेंसी बदलने की मांग भी की गई और किसानों को अच्छे किस्म के बीज देने की मांग की गई। बैठक में सदस्य रवि शंकर सिंह, विपिन सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे।

फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार