सिमुलतला रेलवे स्टेशन को ग्रीन बनाने को ले पौधारोपण

जमुई। सिमुलतला रेलवे स्टेशन को पूर्व रेलवे का ग्रीन स्टेशन बनने की कवायद जारी है। उपरोक्त बातें स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश ने शुक्रवार को रेल कर्मियों को फलदार पौधा दिया तथा रखरखाव एवं सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम के संचालन के दौरान कही। उन्होंने रेल कर्मियों से कहा पेड़ कि हिफाजत अपने बच्चे की तरह कीजिए। शैलेश ने बताया कि बीते एक वर्षो में सिमुलतला स्टेशन परिसर में हजारों की संख्या में पौधे लगाए गए। स्टेशन के सभी पेड़ आज अपने स्वरूप में आकर ग्रीन सिमुलतला स्टेशन बनाने की ओर अग्रसर है। बताया कि जल्द एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का कार्य अंतिम चरण में है। पीडब्लूआइ पंकज कुमार चंद्रा ने कहा कि पर्यावरण कि रक्षा के लिए पेड़ लगाना एक मात्र विकल्प है। आइओडब्लू राजेश कुमार ने कहा कि हरा भरा एवं खूबसूरत सिमुलतला रेलवे स्टेशन व परिसर हो, इसके लिए पौधारोपण जरूरी है। मौके पर राजीव रंजन, अमन कुमार, पप्पू कुमार, अजीत कुमार, अभय सिंह के साथ दर्जनों की संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।

426 बोरी गेहूं जब्ती मामले में एसडीओ को भेजी रिपोर्ट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार