शिक्षकों की गायब टीईटी प्रमाणपत्र पर डीईओ सख्त, कार्रवाई का आदेश

बेगूसराय। नियोजन इकाइयों में जमा दर्जनों शिक्षकों के गायब टीईटी प्रमाणपत्र पर जिला शिक्षाधिकारी सख्त हो गए हैं। उन्होंने एक आदेश निकालकर संबंधित कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने बताया कि टीईटी प्रमाणपत्र गायब होने के मामले में भगवानपुर प्रखंड सबसे आगे है। इसके अलावा अन्य प्रखंडों की नियोजन इकाइयों से भी ये प्रमाणपत्र गायब होने की शिकायत मिली थी। जिसे पिछले दिनों डीईओ के साथ हुई बैठक में शिक्षक संगठनों के द्वारा उठाया गया था। जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश ने कहा कि विभिन्न अवसरों पर विभागीय स्तर पर मांग के उपरांत जब शिक्षकों के द्वारा नियोजन इकाई से अंकपत्र की मांग की जाती है तो उन्हें टहलाये जाने और अंकपत्र नही मिलने की बात कही जाती है। जिससे शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार शिक्षकों के वेतन बंद होने की स्थिति भी बन जाती है।
आइसीडीएस कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पोषण केंद्र का उद्घाटन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार