पेशेवर अपराधियों के जमानतदारों का होगा सत्यापन

खगड़िया। संगीन कांडों के पेशेवर अपराधियों के जेल से मुक्ति के समय जमानतदार बनने वालों का अब सत्यापन होगा।

इसको लेकर एसपी अमितेश कुमार द्वारा सभी थानो व ओपी अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। अक्सर मामला सामने आते रहा है कि संगीन मामलों में जेल भेजे गए अपराधियों को जेल से निकालने को लेकर जमानतदार बनने वाले न तो रिश्ते के होते हैं और न ही उनके गांव के। पुलिस को आशंका है कि हाल के दिनों में जेल से जमानत पर निकले पेशेवर अपराधियों के जमानतदार भी तो कहीं पेशेवर नहीं हैं। इसको लेकर न्यायालय से भी ऐसे जमानतदारों की सूची एकत्रित करने को लेकर सहयोग लिया जाएगा। सत्यापन के दौरान यह देखा जाएगा कि जिन पेशेवर अपराधियों के जमानतदार जेल से निकालने के लिए बनाए गए हैं क्या संबंधित जमानतदार पेशेवर अपराधियों के रिश्तेदार हैं। यदि नहीं तो वे कैसे जमानतदार बनने को सहमत हुए। ऐसे जमानतदारों के आय के स्त्रोत का भी पता लगाया जाएगा। इससे पता चलेगा कि क्या पेशेवर अपराधियों के साथ ऐसे जमानतदारों की भी आपराधिक घटनाओं में भूमिका तो नहीं है। हथियार व शराब तस्करों के जमानतदारों की सूची भी तैयार की जा रही है। इसके अलावा लूट, अपहरण, हत्या जैसे संगीन मामलों में जेल में बंद व जमानत मिलने के बाद उनके जमानतदार बने लोगों की भी खोज खबर लेने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। एसपी ने बताया कि बेहतर विधि व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई में सहूलियत होगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार