भोजपुर में मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव

भोजपुर । जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब पहले से काफी कम हो गई है। शनिवार को भी यहां प्रतिदिन पाए जाने वाले नए संक्रमितों की संख्या 20 के नीचे ही रही। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुर में 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए, जिसमें से एक मरीज उत्तर प्रदेश के बलिया जिला का है। उक्त व्यक्ति का सैंपल भोजपुर में ही लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इस तरह भोजपुर जिले के 18 लोग शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं भोजपुर वासियों के लिए राहत भरी खबर है कि कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में वृद्धि अब भी बरकरार है। यही नहीं, पूरे बिहार के रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के आंकड़े से भी अधिक भोजपुर जिले में अब रिकवरी रेट 94 प्रतिशत के आंकड़े को पार चुका है।

मतदाता जागरुकता को दिलाई गई शपथ यह भी पढ़ें
बता दें कि भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार तथा रिकवरी रेट में लगातार हो रही वृद्धि से इस काम में लगी मेडिकल टीम तथा प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के अलावा तमाम भोजपुरवासी बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। दु:खद पहलू यह है कि जिले में अब तक 29 कोरोना संक्रमित अपनी जान गवां चुके हैं। हालांकि सभी मृत संक्रमित अलग-अलग दूसरी गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे, जिसके चलते उनकी मौत हुई। इधर शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में युद्ध स्तर पर जांच का काम जारी था, जिसकी रिपोर्ट देर रात तक मिलने की संभावना है। भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी प्रखंडों में प्रतिदिन 200 कोरोना टेस्ट करने का निर्देश भी दिया है। बीते रविवार को यहां 3718 संक्रमितों में 3410 (92 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो चुके थे। वही सोमवार को 3739 संक्रमितों में 3463 (93 प्रतिशत), मंगलवार को 3759 संक्रमितों में 3512 (93 प्रतिशत), बुधवार को 3786 संक्रमितों में 3554 (94 प्रतिशत), गुरुवार को 3809 संक्रमितों में 3585 (94 प्रतिशत) तथा शुक्रवार को 3822 संक्रमितों में 3608 (94 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो चुके थे। जबकि शनिवार को भी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 3841 संक्रमितों में 3623 (94 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो चुके थे। बहरहाल जिले में 189 एक्टिव संक्रमितों में अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं। ---------------
कोरोना मीटर : - ताजा मामले (शनिवार)- 18 - एक दिन के पहले के नए मामले- 12 - वर्तमान में संक्रमित- 189 - बचाए गए संक्रमित- 3623 - कुल संक्रमित - 3841 - मृत संक्रमित- 29
-------------------------

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार