पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर छाया बादल

बेगूसराय। प्रखंड की रामदीरी- चार पंचायत के पन्नापुर गांव में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन पर अब विवाद खड़ा हो गया है। इस संबंध में महना निवासी विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, पूर्व विधायक मुंगेर ने प्रधान सचिव बिहार, डीएम बेगूसराय, सीओ मटिहानी, थाना अध्यक्ष मटिहानी सहित अन्य लोगों को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उक्त जमीन उनकी निजी है, जिस पर रामदीरी- चार के मुखिया जयंत कुमार ने जालसाजी कर प्रशासन को धोखे में रखकर पंचायत सरकार भवन का कार्य प्रारंभ कर दिया है। विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता के अनुसार उक्त जमीन उनके दादा तुलसी शाह के द्वारा राम एवं लक्ष्मण सेवायत तुलसी साह के नाम से खरीदा था। अब उक्त ठाकुरबाड़ी के सेवायत विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता हैं और वह जमीन राम जानकी मंदिर मुहाना ठाकुरबाड़ी की है। जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है, जमीन मालिक से किसी भी प्रकार की कोई सहमति नहीं ली गई है, जमीन एक बीघा छह कट्ठा का रकबा है। रामदीरी-चार पंचायत के पूर्व मुखिया कपिलदेव पटेल ने कहा कि आमसभा से भी पंचायत सरकार भवन निर्माण कोई प्रस्ताव नहीं पास किया गया है। विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने प्रशासन से अविलंब निर्माण कार्य पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। इस बाबत सीओ उपेंद्र कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है, उचित कार्रवाई की जाएगी।

कागजी कचरा प्रबंधन का खुलासा, हरकत में प्रशासन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार