फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की पिटाई कर मोबाइल छीने

नालंदा। आरोहण फाइनेंस सर्विसेस लिमिटेड कंपनी के एक कर्मी ने लोन देने से इन्कार कर दिया तो एक ग्राहक ने ही उनकी पिटाई कर दी और उनका महंगा मोबाइल पर अन्य सामान लेकर भाग निकला। यह वारदात शुक्रवार की देर शाम हिलसा शहर के काजी बाजार मोहल्ले में हुई। प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। वहीं फाइनेंस कंपनी के कार्यकलाप का भी पता कर रही है।

बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर निवासी मोहम्मद मुस्तफा के पुत्र मोहम्मद अरमान अहमद आरोहण फाइनेंस सर्विसेस लिमिटेड कंपनी में कार्यरत है। इस कंपनी का काम लोगों को किसी व्यवसाय के लिए फाइनेंस करना है। कंपनी विशेषकर स्वरोजगार करने वाली महिलाओं को लोन देती है। फिर मासिक किश्त में रकम सूद समेत वापस लेती है। शुक्रवार को काजी बाजार मोहल्ले में श्याम प्रसाद की पत्नी रेणु देवी के नेतृत्व में कंपनी से जुड़ी महिलाओं की बैठक हो रही थी। इसी दौरान एक ग्राहक पहुंचा और एक लाख रुपए लोन देने को कहा। कंपनी के कर्मी मो. अरमान ने ग्राहक से कहा कि आपने पहले भी लोन लिया था लेकिन समय पर नहीं लौटाया। इस कारण आपको लोन नहीं दिया जाएगा। इस जवाब से ग्राहक बिफर गया और अरमान की पिटाई कर दी। जाते-जाते मोबाइल व अन्य सामान भी छीन लिया।
शिविर में डेढ़ हजार मरीजों की हुई आंख व दांत की जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार