नप के 15 लाभुकों को मिला शहरी आवास योजना का लाभ

मुंगेर । नगर परिषद परिसर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 15 लाभुकों के बीच उप मुख्य पार्षद वीणा देवी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने कार्यालय आदेश का वितरण किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 405 लाभुकों का सर्वे कराया गया था। जिनका डीपीआर भी बना लिया गया था। परंतु लाभुकों द्वारा संबंधित आवश्यक दस्तावेज सुपुर्द नहीं किए जाने के कारण 15 लाभुकों को हीशहरी आवस योजना का कार्यालय आदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन लाभुकों का डीपीआर तैयार हो गया है। उनके द्वारा जैसे-जैसे आवश्यक दस्तावेज सुपुर्द किए जाएंगे। पूरी जांच प्रक्रिया के बाद उनको भी कार्यालय आदेश निर्गत कर दिया जाएगा। ताकि सही और जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने लाभुकों को स्पष्ट रूप से कहा बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े, किसी प्रकार की परेशानी होने पर सीधा मुझसे संपर्क करें। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लाभुकों के बीच प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार की राशि, दूसरे किस्त में एक लाख एवं तीसरे किस्त में 20 हजार और चौथे किस्त में 30 की राशि का भुगतान किए जाने का प्रावधान है।
जांच टीम ने सौंपी रिपोर्ट, एसडीओ ने डीलर से मांगा स्पष्टीकरण यह भी पढ़ें
इस अवसर पर अभियंता विक्रम कुमार, पार्षद प्रतिनिधि मनीष कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार