ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत, सड़क जाम व हंगामा

भोजपुर । जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत डाक बंगला चौक पर पीएनबी बैंक के समीप शनिवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर मौत हो गई। मृत 13 वर्षीय किशोर अनुराग कुमार उर्फ जयप्रकाश बिहिया नगर निवासी रामजी सेठ का पुत्र बताया जा रहा है। वह मूल रूप से बक्सर जिले के सेमरी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर गांव का मूल निवासी है। फिलहाल, पूरा परिवार बिहिया नगर में किराए में मकान में रहता है। आठवीं कक्षा में पढ़ता था। हादसे के बाद आक्रोशित नागरिक सड़क पर उतर गए। शव के साथ बिहिया-जगदीशपुर पथ को जाम कर दिया। सड़क पर उतरे लोग चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर डेढ़-दो घंटे तक हंगामा करते रहे। टायर जलाकर आगजनी भी की। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही बिहिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि बिहिया नगर निवासी अनुराग उर्फ जय प्रकाश नामक किशोर घर से साइकिल पर सवार होकर घरेलू सामान लाने के लिए बाजार में जा रहा था। इस दौरान जगदीशपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार किशोर को धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक के धक्के के बाद किशोर के सिर पर चक्का चढ़ गया था। जिसे मौके पर उसकी मौत हो गई। हंगामे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह, एसआइ डी. के निराला, एएसआइ उपेन्द्र राम घटनास्थल पर पहुंच कर किशोर के शव को अपने कब्जे में लिया। इस दौरान पुलिस द्वारा यातायात बहाल कराने के लिए सड़क पर उतरे लोगों को समझाया- बुझाया गया। । मृतक के तीन भाई दो बहन हैं। इधर सीओ सुशील कुमार उपाध्याय द्वारा मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक दिए जाने और थाना अध्यक्ष द्वारा ट्रक चालक की पहचान कर गिरफ्तार करने के आश्वासन दिए जाने के बाद जाम समाप्त हुआ है।

चांदी, सिन्हा व ट्रैफिक थाने में नए थानेदार यह भी पढ़ें
-----------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार