चालकों को दिया सड़क सुरक्षा का टिप्स

अरवल : परिवहन कार्यालय के सौजन्य से सड़क सुरक्षा समिति द्वारा व्यवसायीक एवं हैवी वाहनों के चालक को सड़क सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण में लगभग 55 से 60 चालकों ने भाग लिया ।प्रशिक्षण में औरंगाबाद बैनर कॉलेज के आरके सिंह ने प्रशिक्षण दिया ।प्रशिक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर उन्होंने सभी बिदुओं पर एक एक कर विस्तार से बताया एवं कहा कि वाहन चालू करने के पहले चालक अपने वाहन को जांच कर ले। सीट पर बैठते ही बेल्ट लगा ले। किसी भी हालत में वाहन चलाते वक्त मोबाइल का यू•ा नहीं करें ।अगर जरूरी हो तो वाहन को साइड में खड़ी कर मोबाइल का उपयोग करें ।उन्होंने कहा कि वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का उपयोग करने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे तो बिहार में शराबबंदी कानून लागू है ऐसी स्थिति में चालक को शराबबंदी कानून को अनुपालन करना चाहिए। अगर शराब पीकर वाहन चलाते हैं तो चालक को दोहरी मार देना पड़ेगा ।पहली मार तो उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़े जाने पर जेल जाना होगा दूसरी मार शराब पीकर वाहन चलाने पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है और चालक को जान भी जा सकती है ।इसके अलावा चालको को वाहन चलाते वक्त हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए ।निर्धारित गति सीमा के दायरे में ही वाहन को चलाएं और सड़क के किनारे जगह जगह पर परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए चेतावनी बोर्ड के अनुकूल ही उस एरिया में वाहन का संचालन करें। ऐसा करने से ही सड़क की सुरक्षा संभव है ।इस मौके पर एम भी आई उपेंद्र राव, मोबाइल पंकज कुमार, सुधीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

करणी सेना ने फूंका महाराष्ट्र के सीएम का पुतला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार