4019 सैंपल की जांच में मिले 47 नए कोरोना संक्रमित

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में शनिवार को 4019 सैंपल की जांच में 47 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, इतनी ही संख्या में संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5632 हो गई है। वहीं, अब तक 5114 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। शनिवार को रिकवरी रेट 90.8 दर्ज किया गया। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 491 प्रतिवेदित हुई है। मरने वालों की संख्या पिछले चार दिनों से स्थिर है। अब तक जिले में कुल 29 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोना जांच के लिए लिए गए सैंपल की कुल संख्या अब 218267 हो गई है। कोरोना जांच के लिए अब जिले में चलंत वाहन की भी व्यवस्था की गई है। शनिवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं सिविल सर्जन डॉ. रंजीत कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर चलंत वाहन को सदर अस्पताल परिसर से रवाना किया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच पर खासा बल दिया जा रहा है। नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :

डीएम के निरीक्षण में आइसीयू से गायब मिले डॉक्टर, होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
मोतिहारी अर्बन 11, चकिया 06, हरसिद्धि 04, पीपराकोठी 04, मेहसी 04, ढाका 03, चिरैया 02, कोटवा 02, घोड़ासहन 02, रहमानिया 02, आदापुर 01, अरेराज 01, मोतिहारी ग्रामीण 01, संग्रामपुर 01, रक्सौल 01, सुगौली 01, पताही 01 ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार