करणी सेना ने फूंका महाराष्ट्र के सीएम का पुतला

अरवल : करणी सेना बिहार के आह्वान पर शनिवार को जिला मुख्यालय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध में प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अमित सिंह ने किया। प्रखंड परिसर स्थित शहीद स्मारक से जुलूस निकल कर जहानाबाद मोड़ पर पहुंचा। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए गए। पुतला दहन के बाद अपने संबोधन में मुख्य वक्ता धनंजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह कहा कि देश की जनता सुशांत सिंह के न्याय के लिए आवाज उठा रही है। साथ ही कंगना रणावत के साथ किए गए बदले की भावना से की गई कार्रवाई को देश के लोगों को नागवार गुजरा है। कंगना महाराष्ट्र सरकार के द्वारा सुशांत सिंह हत्या मामले में सच्चाई को उजागर करने का कार्य कि है। जिसके परिणाम स्वरूप महाराष्ट्र सरकार ने उनके कार्यालय को दुर्भावना से ग्रसित होकर तोड़ा गया जो न्याय संगत नहीं है । जब तक सुशांत सिंह और कंगना को न्याय नहीं मिलता है करणी सेना विरोध प्रदर्शन करते रहेगी ।इस अवसर पर पूर्व मुखिया दिनेश सिंह, जितेश सिंह, पप्पू सिंह, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, सीधेश्वर , अंकित सिंह राहुल कुमार ,चंद्रेश सिंह, कमलेश कुमार के अलावे सेना के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। इधर करपी प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड के समीप जदयू समर्थकों ने इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा शिवसेना के नेता संजय राउत का पुतला फूंका। मौके पर डॉ ज्योति प्रसाद, सरदार उमेश सिंह, इंतजार आलम, मो. कासिम, रवि कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार