फर्जी तरीके से बेची मठ की करोड़ों की जमीन

शिवहर। शिवहर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित मठ की करोड़ों की जमीन फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। मठ के महंत वीरेंद्र गिरी ने शनिवार को शिवहर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें शाहपुर निवासी नथुनी सहनी के अलावा राजस्व कर्मचारी रामप्रीत राम, रामकृत राम व श्याम नंदन चौधरी को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि नथुनी सहनी द्वारा जालसाजी कर राजस्व कर्मचारी से मिलीभगत कर शाहपुर स्थित मठ की सात एकड़ जमीन अपने रिश्तेदारों के नाम रजिस्ट्री करा ली है। इतना ही नही राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से उसने फतेहपुर मठ की चार एकड़ व शाहपुर मध्य विद्यालय समेत बिहार सरकार का 13 बीघा जमीन भी अपने नाम करा लिया गया है। वह इन सारे जमीन का भू स्वामित्व प्रमाण पत्र प्राप्त कर सरकारी लाभ उठा रहा है। नथुनी सहनी पर शाहपुर के प्रमोद तिवारी, शाहपुर खैरवा दर्प निवासी प्रभा शंकर नारायण सिंह, मिटू कुमार राय व नीलम देवी आदि की जमीन भी अपने नाम पर दर्ज कराने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

62 लीटर देसी शराब नष्ट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार