रोइंग क्लब में प्रारंभ होंगी खेल की गतिविधियां : डीएम

मोतिहारी। रोइंग क्लब के विकास को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सदस्यों के साथ बैठक की। स्थापना काल के बाद पहली बार इस क्लब को जीवंत करने के लिए सरकारी प्रयास के बारे में जानकारी दी गई। पूर्व अध्यक्ष सचिवों से एवं सदस्यों के साथ बैठक कर रोइंग क्लब के विकास के लिए और जीर्णोद्धार के लिए और खेल को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से विचार किया गया। रोइंग क्लब के विकास के लिए कई टिप्स दिए गए। रोइंग क्लब के सदस्य की फीस बढ़ाने एवं खेल को पुन: स्थापित करने के लिए रोइंग क्लब के सचिवों एवं सदस्यों से लिए सुझाव मांगा गया। इसके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए एवं बरसात के दिनों में वाटर डंपिग को शहर से निकालने के लिए शहर की सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाने एवं मानक नाले के निर्माण का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। बता दें कि रोइंग क्लब के विकास के लिए प्रारंभिक स्तर पर 20 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं, जिससे यहां भवन व अन्य संसाधनों का विकास किया जाना है। बैठक में नगर परिषद मुख्य पार्षद अंजू देवी, उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुनील कुमार, रोइंग क्लब के सदस्यगण, प्रशासनिक पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत भवन निर्माण विभाग के अभियंता मौजूद थे।

डीएम के निरीक्षण में आइसीयू से गायब मिले डॉक्टर, होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार