ऑनलाइन भू-लगान रैंकिग में बक्सर के दो अंचल सूबे में टॉप

बक्सर। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भू-अभिलेख के डिजिटलीकरण और कामकाज के आधार पर जारी रैकिग में बक्सर के चौंगाई अंचल को पहला स्थान दिया है। वही, दूसरे स्थान पर भी इसी जिले का चौसा अंचल है। ऑनलाइन भू-लगान, दाखिल-खारिज और कामकाज के आधार पर विभाग हर महीने सूबे के सभी 534 अंचलों की सूची जारी करता है। इसके तहत अगस्त की रैकिग जारी की गई है।

राज्य सरकार अंचल के काम काज का हर माह मूल्यांकन कर रही है। मूल्यांकन का कार्य भू- राजस्व विभाग द्वारा किये गए आन लाइन सेवाओं के माध्यम से की जा रही है। इसके तहत शिकायतों का निपटारा, दाखिल खारिज, भू- लगान, जमाबंदी आदि पर वेटेज दिए जाते हैं और कुल वेटेज की जोड़ के आधार पर रैकिग तय की जाती है। मूल्यांकन के आधार पर चौगाई और चौसा बहुत मामूली अंकों के अंतर से क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, जिले में कुछ ऐसे भी अंचल हैं, जिनकी कार्यप्रणाली बेहद खराब आंकी गई। सदर, ब्रह्मपुर और सिमरी अंचल रैंकिग में पहले तीन में भी स्थान नहीं बना सके। सबसे खराब स्थिति सिमरी की रही और 405वें स्थान पर काबिज है। चौंगाई 16 पायदान, चौसा 10 पायदान आया ऊपर
महिलाओं को दी गई कुपोषण से बचाव की जानकारी यह भी पढ़ें
जुलाई महीने की तुलना में अगस्त में चौंगाई और चौसा अंचलों ने अपने कामकाज में काफी सुधार लाया। पिछले महीने जारी रैकिग में चौसा अंचल को 12 वां स्थान हासिल हुआ था। वहीं, चौगाई अंचल 17 वें स्थान पर था। इस तरह दोनों जगह के अंचल पदाधिकारियों ने अपने बेहतर कार्य के बदौलत जिले का नाम रोशन किया। ऐसे हुआ कार्य का मूल्यांकन
ओवरऑल रैकिग में चौगाई को 99.81 प्रतिशत वेटेज मिले, तो चौसा को 99.63 प्रतिशत। चौगाईं अंचल ने दाखिल-खारिज में 94.11 प्रतिशत, भू-लगान में 5.19, जमा बन्दी 80.79, परिमार्जन 53.33 प्रतिशत कार्यों का निष्पादन किया। चौसा अंचल ने दाखिल-खारिज में 93.8 प्रतिशत, भू-लगान 5.57, जमाबंदी 70.64, परिमार्जन 82.69 प्रतिशत कार्यों को पूरा किया। राज्य में जिले के अंचलों की रैंकिग
अंचल रैंकिग
नए डीडीसी ने की जिला परिषद की पहली बैठक यह भी पढ़ें
वौंगाई 1
चौसा 2
डुमरांव 34
केसठ 58
इटाढ़ी 83
नावानगर 129
चक्की 250
राजपुर 253
बक्सर सदर 322
ब्रह्मपुर 334
सिमरी 405 . बयान :
कार्यों के प्रति समर्पण की भावना और सहकर्मियों के सहयोग से चौंगाई अंचल को सूची में पहला स्थान हासिल हुआ, इससे उन लोगों का मनोबल बढ़ा है।
बद्री प्रसाद गुप्ता, अंचलाघिकारी, चौगाईं। . बयान :
सूची में पहला स्थान मिलने से पूरे चौसा अंचल की प्रतिष्ठा बढ़ी है और उन लोगों को और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है। चौसा अपनी रैकिग को सुधारने का प्रयास करेगा।
नवलकांत, अंचलाधिकारी, चौसा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार