जिले को मिले पचास स्थाई चिकित्सक

औरंगाबाद। जिले की बदहाल स्वस्थ्य सुविधा अब बेहतर होगी। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 50 स्थाई चिकित्सक को पदस्थापन की गई है। सदर अस्पताल, औरंगाबाद में 16 नए स्थाई चिकित्सक पदस्थापित किए गए हैं। जबकि, दाऊदनगर अनुमंडल अस्पताल में पांच चिकित्सक पदस्थापित किए गए।

इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा एवं मदनपुर में चार-चार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा, कुटुंबा एवं नवीनगर में तीन-तीन, पीएचसी, दाऊदनगर, सीएचसी देव एवं एपीएचसी अंबा एवं बदौखर में दो-दो चिकित्सकों को पदस्थापित किया गया है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बारुण में एक चिकित्सक को पदस्थापित किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोह में एक चिकित्सक को पदस्थापित किया गया है। एपीएचसी, बालूगंज एवं कासमा ने एक-एक चिकित्सकों को पदस्थापित किया गया है। इन चिकित्सकों के पदस्थापना हो जाने से लगभग मृतप्राय हो चुकी जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी हद तक सुदृढ़ होगी। चिकित्सकों की कमी के कारण आम लोगों को समुचित इलाज नहीं हो पाता था। सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण आमजनों को काफी परेशानी होती थी। यहां तक सदर अस्पताल पहुंचने वाले गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ता था।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार