आंगनबाड़ी सेविकाएं घर घर जाकर दे रहीं स्वच्छता का संदेश

जासं भभुआ: स्वच्छता के महत्व को घर घर पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गृहभ्रमण को अपना जरिया बनाया है। अपने पोषक क्षेत्र में कोरोना काल में हाथों की सफाई और घर तथा उसके आस पास सफाई रखकर स्वयं को स्वस्थ रखने का संदेश सेविकाओं द्वारा समुदाय तक पहुंचाया जा रहा है। समेकित बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि पोषण की शुरुआत व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखकर किया जा सकता है। अपने तथा अपने घर एवं आस पास स्वच्छता का ध्यान रखकर कई प्रकार के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। हाथों की सफाई, स्वच्छता का ध्यान रखते हुए खाना बनाना, खाने के बर्तन का सा़फ होना, खाने एवं खाना बनाने से पहले हाथों की सफाई आदि सभी हमारे पोषण को प्रभावित करते हैं। उन्होंने बताया कि घर में आसानी से उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्रियों से पोषक भोजन तैयार किया जा सकता है। अक्सर देखा जाता है कि घर के पास खाली जमीन बेकार पड़ी हुई है और उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इसके लिए विभाग के कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि गृहभ्रमण के दौरान घर के लोगों से बात कर उपलब्ध भूमि में मौसमी सब्जी लगाने के लिए लाभार्थियों और उनके परिवारजनों को प्रेरित करें। थोडा सा ध्यान रखकर आसानी से घर में ही कई पोषक तत्वों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है। घर में ही पलक, सहजन, पपीता, नींबू आदि के पौधे लगाने के लिए समुदाय को प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें समझाया जा रहा है कि इनका प्रयोग कर दैनिक पोषण की आपूर्ति की जा सकती है।

कैलेंडर के अनुसार पोषण माह में कार्यक्रमों का होगा आयोजन यह भी पढ़ें
बच्चे सीख रहे हैं स्वच्छता के गुर:
जिला के रामगढ प्रखंड के आंगनबाडी केंद्र संख्या सात की सेविका कृष्णा कुमारी बताती हैं कि गृहभ्रमण के दौरान मैंने यह प्रयास किया है कि बच्चों में नियमित हाथों की सफाई की आदत को उनकी दिनचर्या में शामिल करने में मदद करें। मैंने बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके से अवगत कराने के साथ उनके अभिभावकों को भी इसके बारे में नियमित तौर से जानकारी देना तय किया है। बच्चों के समक्ष उनके साथ हाथ धोने के तरीके समझाते हुए मुझे भी संतोष की अनुभूति होती है। कृष्णा ने बताया कि हाथों की सफाई के अलावा घर में उपलब्ध सामग्रियों से पोषक तत्वों से भरपूर भोजन बनाने के लिए भी महिलाओं को बता रही हूं ताकि घर के सभी सदस्यों के पोषण की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार