चेकपोस्ट पर तैनात सिपाही की मौत

औरंगाबाद। बारुण में बालू लदे वाहनों की जांच को लेकर बनाए गए चेक पोस्ट पर तैनात सिपाही अर्जुन प्रसाद सिंह की मौत रविवार को पटना स्थित एक निजी अस्पताल में हो गई। सिपाही शनिवार शाम में चेक पोस्ट पर तैनात था। तैनाती के दौरान एक ट्रक के चेकपोस्ट से गुजरने के समय रस्सी के टूट जाने से वह जमीन पर गिर पड़ा। जमीन पर गिरने से सिर में चोट लग जाने से स्थित गंभीर हो गई। आनन फानन में पुलिसकर्मियों के द्वारा सासाराम जमुहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए वहां से भी बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। पुलिस एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि मृतक सिपाही का शव पुलिस लाइन लाया जा रहा है। यहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शव को सुरक्षित वाहन से घर भेजा जाएगा। मृतक सिपाही बेगूसराय जिले के ग्राम सह थाना साहेबपुर कमाल का निवासी था। घटना के बारे में पहले बताया गया कि चेकपोस्ट पर बालू लदे ट्रक को रोकने के दौरान धक्का लगने से मौत हुई है। बाद में जब जांच हुई तो बताया गया कि चेकपोस्ट का रस्सी टूटने से जमीन पर गिर जाने से घायल होने से मौत हुई है। एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि सिपाही चेकपोस्ट पर तैनात था तभी एक खली ट्रक के पास होने के दौरान रस्सी टूटने से वह जमीन पर गिर पड़ा। सर में गंभीर चोट लग जाने से उसकी मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई।

वोट देने के लिए हर मतदाताओं को करें जागरूक : डीइओ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार