दो पक्षों में विवाद को लेकर मोरा में तनाव

सिवान । थाना क्षेत्र के मोरा गांव में दो पक्षों में बीच चल रहे विवाद रविवार को उग्र रूप धारण कर लिया। एक पक्ष के जीतन राम के समर्थन में करीब दो सौ की संख्या में समर्थकों ने आलोक सिंह उर्फ ढाब सिंह के घर धावा बोल पथराव कर दिया। इससे दहशत का माहौल कायम हो गया। बताया जा रहा है कि जीतन राम और ढाब सिंह के बीच पहले से विवाद चल रहा था। रविवार को दोनों के बीच मामूली विवाद को लेकर उनके समर्थक सत्यदेव सिंह के दरवाजे पर पथराव करने लगे। वे सत्यदेव सिंह के भतीजा ढाब सिंह की तलाश कर रहे थे और गाली गलौज कर रहे थे। गांव में इतनी अधिक संख्या में बाहरी लोगों के आक्रामक रूप में आ धमकने पर ग्रामीणों ने भी उनका विरोध किया। इस कारण करीब एक घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना महाराजगंज के एसडीपीओ, भगवानपुर व बसंतपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना के एएसआइ शशिभूषण कुमार दलबल के साथ वहां पहुंच दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। पुलिस के अनुसार जीतन मांझी और ढाब सिंह के खिलाफ थाने में कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। ज्ञात हो कि इसके पहले भी चैंयापाली, कोइरीगांवा तथा महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा में भी हुई विवाद में कुछ इसी तरह की घटना की चर्चा रही। एएसआइ शशि भूषण कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

दो बाइक की टक्कर में दो घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार