दो लाभुकों को बीडीओ ने सौंपी पीएम आवास की चाबी

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल) : रविवार को बीडीओ अरविद कुमार ने झिल्ला-डुमरी के वार्ड सात और भपटियाही पंचायत वार्ड पांच में समय सीमा के अंदर आवास बनाने वाले दो लाभुकों को घर की चाभी सौंपी। चाबी पाने वालों में झिल्ला-डुमरी में खटरी देवी और भपटियाही पंचायत के वार्ड पांच में लाभुक रंभा देवी शामिल थे।

मौके पर मुखिया निर्मला देवी, आवास पर्यवेक्षक राहुल कुमार, लेखापाल हीरालाल ब्यास, आवास सहायक संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, अमलेश कुमार और सूर्य नारायण पासवान आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि सरकार जिन्हें छत नहीं है उन्हें छत मुहैया कराने के लिए राशि देती है। जो लोग समय से आवास का निर्माण करा ले रहे हैं उसे चाभी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राशि लेने के बाद मकान नहीं बनाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
शहर में तीसरी आंख का पहरा, खुल जाएगा राज गहरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार