सुबोध गोलीकांड में चार लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ

सहरसा। सुबोध यादव गोलीकांड मामले में बैजनाथपुर पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जबकि पूछताछ के बाद गम्हरिया गांव के एक युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गोलीकांड में जख्मी सुबोध के फर्द बयान पर आठ नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बैजनाथपुर पुलिस हर बिदु पर जांच में जुट गई है। मालूम हो कि बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र में थाना के समीप सुबोध को गोली मार दी गई थी। उनका इलाज सूर्या में चल रहा है। ।

क्षत्रिय महासभा ने कंगना को समर्थन देने का लिया निर्णय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार