मतदान कर्मियों का आज से प्रशिक्षण शुरू

जासं, नवादा:- आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के लिए चुनाव कार्य संपन्न कराने को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों यथा पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों/सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्बर एवं गश्ती दल दंडाधिकारी, एमसीएमसी एंड ईईएम टीम/वीडियोग्राफर/राजनीतिक दल (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय)/विभिन्न कोषांगों के नोडल ऑफिसर/रिसिविग एवं डिस्पैच सेल/आरओ तथा एआरओ से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न कोषांगों के द्वारा प्रशिक्षण सामग्रियां उपलब्ध कराने मसलन फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर की व्यवस्था करने, मजदूरों की व्यवस्था, खान-पान की व्यवस्था, ईवीएम एवं वीवी पैट की व्यवस्था, वाहन की व्यवस्था, सशस्त्र बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने निर्देश दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नवादा को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा परिसर एवं शौचालय की साफ-सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। सभी कमरों को आवश्यक रूप से सैनिटाइज करेंगे एवं प्रशिक्षण अवधि के दौरान पानी टैंकर की व्यवस्था करेंगे। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल को निर्देश दिया गया है कि प्रशिक्षण की अवधि में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया गया है कि प्रशिक्षण कक्ष में प्रवेश करने के पूर्व सभी प्रशिक्षणार्थियों का थर्मल स्क्रीनिग के पश्चात ही सैनिटाइजर एवं मास्क प्रदान कर उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाए।
चिराग के हर फैसले साथ लोजपा कार्यकर्ता यह भी पढ़ें
प्रशिक्षण को तय कार्यक्रम
क्र0
सं0 प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता दिनांक समय प्रशिक्षण स्थल
1. महिला मास्टर ट्रेनरों का प्रषिक्षण 14.09.2020 02:00 से 04:00 बजे अप0 डीआरडीए सभाकक्ष, नवादा
2. विभिन्न कोषांगों के नोडल ऑफिसरों का प्रषिक्षण 17.09.2020 - डीआरडीए सभाकक्ष, नवादा
3. रिसिविग एवं डिस्पैच सेल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रषिक्षण 19.09.2020 - डीआरडीए सभाकक्ष, नवादा
4. निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी का प्रषिक्षण 21.09.2020 - डीआरडीए सभाकक्ष, नवादा
5. पीठासीन पदाधिकारी का प्रषिक्षण 25.09.2020 से 26.09.2020 तक दोनों पालियों में कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा
6. प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रषिक्षण 28.09.2020 से 29.09.2020 तक दोनों पालियों में कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा
7. द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रषिक्षण 30.09.2020 से 01.10.2020 तक दोनों पालियों में कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा
8. तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रषिक्षण 02.10.2020 से 03.10.2020 तक दोनों पालियों में कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा
9. माइक्रो ऑब्जर्बर का प्रषिक्षण 05.10.2020 - कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा
10. गश्तीदल दण्डाधिकारियों का प्रषिक्षण 06.10.2020 दोनों पालियों में कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार