गर्भवती महिला की हत्या की प्राथमिकी, पति व ससुर गिरफ्तार

सिवान । थाना क्षेत्र के हबीबनगर गांव में एक गर्भवती महिला मनीषा देवी की हत्या मामले में मृतका के भाई पूर्णिया जिले के महेंद्रपुर निवासी विक्रम सिंह के पुत्र राजा कुमार सिंह ने रविवार को थाने में आवेदन देकर मृतका के पति व ससुर समेत अन्य स्वजनों पर बहन की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति हबीनगर निवासी राजेश सिंह एवं ससुर पारसनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन की शादी हबीबनगर निवासी पारसनाथ सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह के साथ 10 दिसंबर 2017 को हुई थी। इस दौरान उपहार स्वरूप 7 लाख नकद 6 लाख 80 हजार रुपये के जेवर, फ्रिज, वाशिग मशीन आदि सामान दिए गए थे। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में बहन के ससुर के हृदय के इलाज के लिए ससुराल वालों द्वारा मांग करने पर 5 लाख रुपये दिया गया। पुन: कुछ दिनों बाद फिर 2 लाख रुपये व्यवसाय करने के लिए मांग की गई। लॉकडाउन का समय चल रहा था। जब पैसे नहीं दिए गए तो ससुराल वाले पैसे के लिए दबाव बनाने लगे तथा उसके प्रताड़ित करने लगे। इसकी सूचना बहन ने मुझे फोन पर बताया कि उसके ससुरालवाले बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। इस दौरान 11 सितंबर को सूचना मिली कि उसकी बहन की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया गया है। इसी बीच 11 सितंबर को बहनोई के मामा पूर्णिया निवासी संतोष सिंह ने फोन पर बताया कि मनीषा को उल्टी होने के कारण उसकी मौत हो चुकी है। घर वालों से फोन पर संपर्क करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया। गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि घर वाले तथा कुछ अज्ञात लोग मिलकर मनीषा की हत्या कर शव को जला रहे हैं। मृतका 5 माह की गर्भवती भी थी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतका के भाई ने 6 लोगों को आरोपित किया है इसमें मृतका के पति राजेश सिंह, ससुर पारसनाथ सिंह, सास इंदु देवी, देवर धनंजय सिंह, ननद निक्की देवी व रिकू देवी का नाम शामिल है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पति राजेश सिंह व ससुर पारसनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

दो पक्षों में विवाद को लेकर मोरा में तनाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार