शहर में तीसरी आंख का पहरा, खुल जाएगा राज गहरा

लीड का बॉक्स सब पर नजर

-कई मामले में सीसीटीवी कैमरे ने की है पुलिस की मदद
-जिले के अन्य बाजारों में भी कैमरे लगाने की योजना है प्रस्तावित
जागरण संवाददाता, सुपौल : जिला मुख्यालय में अब तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरे का पहरा होगा। शहर में हर आने-जाने वालों पर नजर रहेगी और गहरे से गहरे राज इसमें कैद हो जाएंगे। इसके जद में आने से कोई भी अपराधी बच नहीं पाएंगे। अपराध व अपराधी पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस प्रशासन ने सुपौल शहर के महावीर चौक, अंबेदकर चौक, लोहिया चौक,समाहरणालय चौक व पटेल चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं तथा जिले के अन्य महत्वपूर्ण चौक-चौराहों व बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाना प्रस्तावित है। वैसे सीसीटीवी के लगने से कुछ और हो या न हो लेकिन पुलिस के लिए कांडों के उद्भेदन में काफी सहायता मिलेगी। इस साल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटी घटना का त्वरित उद्भेदन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से किया गया। 19 अगस्त की अल सुबह त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज बाजार में एक महिला की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने काफी कम समय में कांड का उद्भेदन करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। यह सीसीटीवी के चलते ही संभव हो पाया था। इतना ही नहीं इस साल सदर थाना में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांच मामले का उछ्वेदन किया है। सुपौल थाना कांड संख्या-341/20 तथा 375/20 जो मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित मामला है में शामिल चोर को को गिरफ्तार करने के साथ-साथ पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता पाई। वहीं कांड संख्या-443/20 ने सीसीटीवी फुटेज की ही मदद से अपराधी को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक सितंबर की रात स्टेशन चौक से महावीर चौक की ओर जाने वाली सड़क स्थित केनरा बैंक के सामने प्लास्टिक की रस्सी व जाल दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल चोर की पहचान की। मालूम हो कि पुलिस प्रशासन ने शहर के हर उस दुकानदार जो निजी तौर पर सीसीटीवी कैमरा लगाए हुए है से एक कैमरा रोड की तरफ करने की अपील की है। अगर पुलिस प्रशासन की यह योजना सफलीभूत हो जाती है तो एक दिन ऐसा भी आएगा पुलिस को अपराध के अनुसंधान में देर नहीं लगेगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार