डीईओ के आदेश पर भारी है प्रधानाध्यक की मनमानी, नोटिस जारी

लखीसराय । जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश का पालन प्रधानाध्यापक भी नहीं करते हैं। जिला मुख्यालय स्थित श्री दुर्गा बालक उच्च विद्यालय से मामला जुड़ा हुआ है। विद्यालय में फॉर्म भरने के नाम पर अधिक राशि वसूली करने की मिली शिकायत पर डीईओ संजय कुमार सिंह ने 20 अगस्त 2020 को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमनबाला के अलावा सहायक शिक्षक ब्यूटी कुमारी, मोनीता कुमारी, अजित कुमार, अनिता कुमारी एवं लिपिक सुमित कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित मिले थे। डीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहित अनुपस्थित सभी कर्मियों का निरीक्षण तिथि का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की थी। डीईओ के आदेश को ताक पर रखते हुए अपना और अनुपस्थित अन्य शिक्षकों का माह अगस्त का पूर्ण वेतन बनाकर प्रधानाध्यापिका ने अनुपस्थिति विवरणी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक के कार्यालय को भेज दिया। इसकी जानकारी मिलते ही डीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका की अनुशासनहीनता और हठ धर्मिता मानते हुए एक नोटिस जारी किया। डीईओ ने 24 घंटे के अंदर प्रधानाध्यापिका से जवाब मांगा है कि आखिर किसके आदेश से विद्यालय से बिना सूचना फरार रहने वाले शिक्षकों को पूरे माह का वेतन भुगतान के लिए उपस्थिति विवरणी कार्यालय को भेजा गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार