बिजली उत्पादन में देश स्वावलंबी बनेगा : आरके सिंह

बेगूसराय। भारत का भविष्य इलेक्ट्रिक है। इलेक्ट्रिक के क्षेत्र में देश को स्वावलंबी बनाना होगा। इसके लिए और बेहतर करने की जरूरत है। उक्त बातें रविवार को एनटीपीसी बरौनी में प्लांट के कैंटीन का केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह ने आनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के दौरान उद्घाटन के उपरांत कहीं।

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में एनटीपीसी की कार्यक्षमता की साख है। देश की किसी भी प्राइवेट कंपनी से बेहतर है एनटीपीसी। इसको और बेहतर करने की जरूरत है। हमारा और डिमांड बढ़ेगा तब दूसरे देशों से निर्यात बंद होगा। उन्होंने कहा कि अब पावर बढ़ेगा तब बिजली पर खाना बनेगा और पर्यावरण बेहतर होगा जो राष्ट्रहित में बेहतर होगा। उन्होंने कहा कोरोना काल के भीषण संकट के बाद भी विद्युत उत्पादन और आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ा। एनटीपीसी के प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने कहा कि जनमानस की सेवा का छोटा सा प्रयास है कैंटीन। पिछले वर्ष से 14 प्रतिशत अधिक उत्पादन एनटीपीसी ने किया है। लॉकडाउन के दौरान कॉन्टरेक्ट मजदूर को पूरा वेतन दिया गया। स्वागत भाषण मानव संसाधन निदेशक एनटीपीसी डीके पटेल ने किया। मौके पर एनटीपीसी बरौनी के मुख्य महाप्रबंधक सी. रवि, महाप्रबंधक वेनडम पीबी प्रसाद, जीएम प्रोजेक्ट एसके पांडा, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एसपी दूबे, अपर महाप्रबंधक सीएनएम यूएस गुप्ता, भीम सिंह, सुब्रोतो विश्वास, डीजीएम मानव संसाधन शशिशेखर, मानव संसाधन अधिकारी दिनकर शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार