सामाजिक सुरक्षा पेंशन सर्वेक्षण कार्य की गति धीमी होने पर बीडीओ ने जताई नराजगी

मधेपुरा। प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ प्रभात केसरी ने सीएससी संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन सर्वेक्षण कार्य को लेकर चर्चा की गई।

बीडीओ ने सीएससी संचालकों को सरकार के आदेश से अवगत कराया। वहीं बीडीओ ने बीते एक माह के कार्यों पर नाराजगी जताई। उन्होंने सीएससी संचालकों को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। यह स्पष्ट किया कि इस कार्य में लापरवाही सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बिहार एवं सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग मधेपुरा का हवाला देते हुए प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में कार्यरत सीएससी संचालकों को निदेशित किया कि कोविड-19 संक्रमण के आलोक में सरकार आपके द्वारा अभियान के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेशनधारियों का सर्वेक्षण तथा पेंशनधारी की इच्छा पर उनका जीवन प्रमाणीकरण का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 21 जुलाई से जारी है। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक अपने अपने पंचायत में कार्य कर रहे हैं, लेकिन एक माह से अधिक अवधि बीत जाने के पश्चात भी इस कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी है। सभी सीएससी संचालकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने पंचायत में इस कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। साथ हीं कार्य के दौरान बिहार सरकार के कोविड-19 संक्रमण के गाइडलाइन के अनुरूप सोशल डिस्टेंस एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय अर्थात मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पालन करना भी सुनिश्चित करें।
सावन-भादो बीतने के बाद भी नहीं खुला मंदिर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार