ऋणी हैं कि मुख्यमंत्री तक बनाया

जहानाबाद : मखदुमपुर का मैं ऋणी हूं क्योंकि आपलोगों ने ही मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया। जब मुख्यमंत्री बना तो इस क्षेत्र के विकास की जो कल्पना की थी उसके लिए पूरा मौका नहीं मिला। अल्प समय में जो भी संभव हो सका मैंने विकास के लिए किया। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने रविवार को स्थानीय प्रखंड के धरनई गांव में नवनिर्मित उप-स्वास्थ्य केंद्र, जीविका भवन, कन्हौज भवन तथा पैक्स गोदाम का उद्घाटन के मौके पर कही।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हमने किसान-मजदूरों तथा छात्रों के लिए काम करने का निर्णय लिया था। किसानों को मुफ्त बिजली देने का वायदा किया था। शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान, मजदूरों तथा गरीबों को पेंशन बढ़ाने आदि कार्य करने का विचार किया था। यदि आगे मौका मिला तो मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। धरनई तथा मननपुर में मौजूद बड़ी संख्या में लोगों द्वारा मांझी से मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कहां से चुनाव लड़ना है शीघ्र ही निर्णय करेंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि विकास पर विश्वास करने वाले हैं। धरनई में जो विकास हुआ है उसका लाभ समाज के हर तबके के लोगों को मिलेगा। इस मौके पर विधान पार्षद कुमुद वर्मा, जिप के पूर्व अध्यक्ष संगीता सिंह, जिला पार्षद संजु कोहली तथा पैक्स अध्यक्ष आदि लोग मौजूद थे। अध्यक्षता मुखिया अजय सिंह यादव तथा संचालन पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा ने किया। मननपुर में मुखिया मनीष शर्मा द्वारा आयोजित सादे समारोह मे जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद व हम के राष्ट्रीय महासचिव रीतेश कुमार उर्फ चुन्नु, युवा नेता निरंजन केशव उर्फ प्रिस, नवल शर्मा, देवेंद्र मांझी, मुन्ना शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
जहानाबाद से था रघुवंश बाबू का गहरा लगाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार