विस चुनाव में ढाई हजार दिव्यांग मतदाता डालेंगे वोट

शेखपुरा। नई सरकार चुनने के लिए जिला के ढाई हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता भी मतदान करेगें। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधायें भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें रैंप से लेकर ट्राई-साईकिल की भी व्यवस्था की जा रही है। अपर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया जिला के दोनों विधान सभा क्षेत्रों में 2535 दिव्यांग मतदाता हैं। इसमें 1238 शेखपुरा में तथा 1297 बरबीघा विधान सभा में हैं। अभी नामांकन के पहले यह संख्या और बढ़ सकती है। दिव्यांग मतदाताओं की पहचान करने के लिए जिला के हर बूथ पर विशेष अभियान चलाया गया है। चुनाव आयोग इस बात को लेकर पूरी तरह सख्त और संवेदनशील है कि दिव्यांग मतदाता भी अपना मतदान कर सकें। निर्वाचन विभाग ने इसके लिए अलग-अलग श्रेणी के दिव्यांग मतदाता कि पहचान की गई है। जिला में आंख से जुड़े 558,मुंह से जुड़े 288,कान से जुड़े 1095 तथा अन्य तरह के 594 दिव्यांग मतदाता हैं।


---
28 कंपनी अ‌र्द्ध-सैनिक बालों कि जरूरत जागरण संवाददाता, शेखपुरा: जिला में विधान सभा चुनाव के लिए 28 कंपनी अ‌र्द्ध-सैनिक बालों की जरूरत होगी। इसका आकलन रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेज दिया गया है। यह जानकारी जिला प्रशासन के एक आधिकारिक सूत्र ने दी। बताया गया पिछले चुनाव में जिला को 12 कंपनी अ‌र्द्ध सैनिक बल मिला था। इस बार मतदान केंद्रों की संख्या काफी बढ़ गई है। इस वजह से सुरक्षा की भी अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ रही है। अधिकारी ने बताया अपनी तरफ से आकलन तथा सुरक्षा बालों की मांग राज्य मुख्यालय को भेज दी गई है। प्रशासन यह सुनिश्चित करने में लगा है कि हर मतदान केंद्र नहीं तो हर मतदान भवन पर अ‌र्द्ध सैनिक बालों की तैनाती सुनिश्चित हो। मतदान केंद्रों पर बालों की तैनाती के लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार