युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहे प्रह्लाद

जहानाबाद : संक्रमण काल में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या युवाओं को सता रही है। ऐसे में इसके विकल्प ढूंढ़ने को लेकर कई लोग अपने अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। उसमें जिले के सामाजिक कार्यकर्ता प्रह्लाद भारद्वाज बढ़ चढ़कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वे गांव गांव में जाकर आधुनिक खेती, मत्स्य पालन, डेयरी तथा मशरूम उत्पादन के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। पिछले दो वर्षों में उनके प्रयास से मछली पालन की दिशा में बड़ी संख्या में युवा जुड़े हैं। यही कारण है कि इस अवधि में युवाओं द्वारा 70 छोटे-बड़े तालाबों की खुदाई कराई गई है। जिले के युवा इन्हें पथ प्रदर्शक के रूप में देख रहे हैं। फिलहाल डेयरी, बकरी पालन, काला गेहूं, काला धान जैसे खेती से वे युवाओं को जोड़ रहे हैं।

जहानाबाद से था रघुवंश बाबू का गहरा लगाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार