सुपौल-सरायगढ़-आसनुपर कुपहा के बीच चलेगी ट्रेन

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सुपौल- सरायगढ़-आसनपुर कुपहा के बीच रेल परिचालन शीघ्र शुरू होगी। सरायगढ-आसनपुर कुपहा के बीच बनी करीब दो किलोमीटर लंबी रेल महासेतु सहित रेलखंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

18 सितंबर को उद्घाटन होने की संभावना है। सहरसा से सुपौल के बीच रेल परिचालन शुरू होने के बाद रेल निर्माण विभाग ने सुपौल- सरायगढ-राघोपुर के बीच नई रेल लाइन बिछा दी है। रेल आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण सीआरएस द्वारा कर लिया गया। सीआरएस निरीक्षण के बाद रेल परिचालन की भी स्वीकृति दे दी है। डेमू पैसेंजर ट्रेन सहरसा से सुपौल, सरायगढ होते हुए आसनपुर कुपहा तक जाएगी और वापसी में सरायगढ होते हुए राघोपुर तक जाएगी। इसके बाद राघोपुर से डेमू लौटते हुए सरायगढ़ होकर सुपौल होते हुए सहरसा पहुंचेगी।
कार्य पूरा करने के वर्षों बाद भी मनरेगा में नहीं हुआ राशि भुगतान यह भी पढ़ें
--------------------
दो जोड़ी ट्रेन चलेगी
सहरसा से सरायगढ़ होते हुए राघोपुर तक दो जोड़ी ट्रेन चलेगी। सहरसा से राघोपुर के बीच एवं सरायगढ से आसनपुर कुपहा के बीच दो जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन चलेगी। डेमू में दोनों ओर से इंजन रहने के कारण स्टेशन पर इंजन शंटिग की समस्या नहीं रहेगी। दो दिन पूर्व ही सहरसा से सुपौल के बीच ट्रेन चलाकर इसका ट्रायल कर चुकी है। पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र कहते है कि 18 सितंबर इस रेल खंड में रेल परिचालन के उद्घाटन की संभावित तिथि है। रेल निर्माण विभाग सहित रेल प्रशासन रेल परिचालन के शुभारंभ को लेकर अति उत्साहित है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार