ब्रह्मार्षि विकस मंच का नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प

औरंगाबाद। नशा के सेवन से सामाजिक ढांचे दिन प्रतिदिन कमजोर हो रहा है। नशे के दुष्प्रभाव से युवा अपने स्वर्णिम दिशा से भटक रहे हैं। युवाओं में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। सामाजिक उत्थान के लिए नशा पर रोक लगाना आवश्यक है। यह समाज के सामूहिक प्रयास से संभव होगा। ब्रह्मर्षि विकास मंच गांव-गांव घूमकर जागरुकता अभियान चलाएगा। उपरोक्त निर्णय रविवार को मंच की बैठक में लिया गया। बैठक बाल विकास विद्यालय अंबा में की गई। अध्यक्षता शिवशंकर पांडेय एवं संचालन शिक्षक राकेश कुमार ने किया। उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के गरीब एवं असहाय बच्चों की पढ़ाई, गरीब लड़कियों की शादी व अन्य सामाजिक उत्थान में मंच द्वारा सहयोग किया जाएगा। बैठक में कुटुंबा प्रखंड कमिटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अजीत कुमार पांडेय को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही देवेंद्र पांडेय एवं चंदन तिवारी, उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, सचिव जय मंगल पांडेय सह सचिव रोशन कुमार, कोषाध्यक्ष एवं विनीत पांडेय, मीडिया प्रभारी बनाए गए।

वोट देने के लिए हर मतदाताओं को करें जागरूक : डीइओ यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार