जिले में फिर मिले 22 कोरोना संक्रमित, 50 किए गए डिस्चार्ज

बेगूसराय। जिले में कोरोना वायरस के फिर 22 मामले मिले हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 05 हजार 777 हो गई है। संक्रमित 50 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए, जिन्हें सोमवार को डिस्चार्ज भी किया गया। जिले में अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 05 हजार 549 हो गई है। वर्तमान में यहां एक्टिव मामलों की संख्या 205 है। कोरोना वायरस से अब तक 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि नए संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है।

समान्य लेखन व बोलचाल में शब्दों व वाक्यों की शुद्धता का रखें ख्याल : डीएम यह भी पढ़ें
कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले में अब तक 01 लाख 65 हजार 746 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया, जिसमें से 01 लाख 63 हजार 799 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में से 01 लाख 58 हजार 22 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 01 हजार 769 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। डीएम ने लोगों से मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने तथा किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस का लक्षण पाए जाने पर स्थानीय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करने की अपील की है। ताकि लोगों की आवश्यकता अनुसार एवं ससमय जांच की जा सके।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार